इटारसी। मध्य रेल, भुसावल मंडल (Bhusaval Division) के जलगांव-मनमाड़ रेल खण्ड (Jalgaon-Manmad Rail Section) में नांदगांव स्टेशन पर तीसरी लाइन के तहत यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) का कार्य किये जाने के चलते निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर भोपाल (Bhopal) मण्डल से गुजरने वाली कुछ गाडिय़ां परिवर्तित मार्ग से होकर गन्तव्य को जाएंगी।
29 मई 2023 सोमवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अकोला-भुसावल कॉर्ड लाइन-खण्डवा होकर गन्तव्य को जाएगी। 30 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12753 नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अकोला-भुसावल कॉर्ड लाइन-खण्डवा होकर गन्तव्य को जाएगी। 30 मई 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-भुसावल कॉर्ड लाइन-अकोला होकर गन्तव्य को जाएगी। यह गाडिय़ाँ परभनी जंक्शन, सेलू , जालना, औरंगाबाद, मनमाड़, चालीसगांव, पाचोरा जंक्शन, जलगांव, भुसावल स्टेशन से नहीं गुजरेंगी।
28 मई 2023 रविवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रोहा-बसईरोड-उधना-जलगांव होकर गन्तव्य को जाएगी। 29 मई 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-उधना-बसईरोड-रोहा होकर गन्तव्य को जाएगी।