सांसद के प्रयास से रेलवे की अधूरी रोड का काम जल्द शुरु होगा

सांसद के प्रयास से रेलवे की अधूरी रोड का काम जल्द शुरु होगा

इटारसी। अब नाला मोहल्ला में तीन पुलिया से ठंडी पुलिया तक की शेष बची रोड का काम भी जल्द पूर्ण कराया जाएगा। रेलवे (Railway) ने इस रोड को बंद करने के लिए एक पत्र प्रशासन को दिया है। इसमें 10 जुलाई से रोड बंद करने का जिक्र है। सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) के प्रयासों से शेष बची रोड का काम भी जल्द पूर्ण होगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले नयायार्ड रोड (Newyard Road) के लिए सांसद के प्रयासों से साढ़े तीन करोड़ रुपए की रोड स्वीकृत होकर बनना प्रारंभ हुई। इसके बाद ग्वालबाबा (Gwalbaba) से तीन पुलिया तक रेलवे स्लीपाट डालकर बनी रोड को ठंडी पुलिया तक बनना था, जो अधूरी थी और नाला मोहल्ला क्षेत्र में यह रोड अत्यंत जर्जर हो चुकी है, जिसमें आये दिन दुर्घटना आदि हो रही थीं। सांसद उदय प्रताप सिंह ने रेलवे के आला अधिकारियों से पत्राचार किया और इस रोड को बनाने के लिए कहा। सांसद के प्रयासों से यह रोड भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगी।

जेडआरयूसीसी के सदस्य राजा तिवारी (Raja Tiwari) ने बताया कि रेलवे की रोड तीन पुलिया से ठंडी पुलिया तक सड़क निर्माण कार्य सांसद उदय प्रताप सिंह के आदेशानसार बनायी जा रही है। रेलवे ने प्रशासन को 10 जुलाई 2023 से आगामी सूचना तक निर्माण कार्य के लिए इस रोड को तीन पुलिया से ठंडी पुलिया तक बंद करने पत्र दिया है, जिससे इस रोड पर नया यार्ड एवं डोलरिया मार्ग से आने वाले सभी प्रकार के वाहन वर्जित रहेंगे, रोड पूर्णत: बन्द रहेगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: