कोविड 19 कोरोना वायरस के चलते पर्वराज पर्युषण पर मंदिर विधि से घर पर होगी पूजा

कोविड 19 कोरोना वायरस के चलते पर्वराज पर्युषण पर मंदिर विधि से घर पर होगी पूजा

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जूम ऐप पर मीटिंग

होशंगाबाद। आदर्श महिला क्लब(Adarsh mahila club) ने पर्यूषण पर्व(Payushan parv) की तैयारियों को लेकर जूम-ऐप के माध्यम से मीटिंग की। क्लब की संरक्षक ऐकता फौजदार ने सभी सदस्यों से कहा संकट का समय है। अपने आप को ओर अपने परिवार को कोविट 19 कोरोना से बचाकर रखना है। इसलिये घर पर ही मंदिर विधि एंव पूजन करना है। क्लब की अध्यक्ष नीरजा फौजदार(Chairman Neerja Faujdar) ने कहा वृत के समय हम सभी रोज मंदिर जाते है और दश लक्षण धर्म की पूजा करते है फिर मंदिर विधि करते है। लेकिन इस बार महामारी के चलते सभ्ज्ञी अपने घरों में विधि विधान से पूजन अर्चन करें। सचिव श्वेता जैन ने कहा हमने घर पर परिवार के साथ तैयारी करली है। मंदिर की साफ सफाई कर पूजन के लिये तैयार कर लिया है। सहसचिव ज्योति जैन ने कहा पहली बार ऐसा समय आया की सामूहिक मंदिर विधि नही कर पायेगें हम सबको अपने परिवार के साथ ही मंदिर विधि करना होगी।

नहीं करेंगी महिलाएं उपवास
उपाध्यक्ष वंदना समैया ने कहा हम सभी को कोरोना के चलते पूर्ण रूप से उपवास नही करना है नियम धर्म से दोनों टाइम भोजन करना है। ताकि हमारा रजिस्टेशन पॉवर कम ना हो वंदना का बात का समर्थन करते अरमान जैन ने कहा सही है इस वर्ष हमारे धर्मगुरू ने भी यही बात कही है की किसी को भी अपने आप को कमजोर नही करना है। मीटिंग में नीता ओशीन, नम्रता महंत, कल्पना जैन, प्रीति मंहत, सारिका जैन, डॉली दिगम्बर, सारिका डेरिया, अनामिका जैन, भावना, भारती मौजूद रहीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!