रोजगार गारंटी योजना में तालाब खोदा, नहीं मिल रही मजदूरी

रोजगार गारंटी योजना में तालाब खोदा, नहीं मिल रही मजदूरी

गरीब मजदूर महिलाओं ने जनपद अध्यक्ष को ज्ञापन पत्र सौंपा
इटारसी।
आज केसला ब्लॉक में ग्राम पंचायत भरगदा के ग्राम पुरानी बंदी के लगभग आधा दर्जन महिला मजदूरों ने जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमे को एक ज्ञापन देकर मजदूरी दिलाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया है कि उन्होंने लगभग 3 माह पहले गांव के रामप्यारी पति संदेश के खेत में तालाब खोदने का कार्य रोजगार गारंटी योजना के तहत काम किया था, जिसमें कई महिलाओं ने 30 दिन एवं 36 दिवस कार्य किया, मगर आज उनको मजदूरी के नाम पर एक धेला भी नहीं मिला है। गरीब मजदूरों को उल्टा अपने मेहनताना के लिये सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़े रहे हैं।

जनपद अध्यक्ष गंगराम से मजदूरों ने कहा अध्यक्ष ने कहा कि ऊपर से आवंटन नहीं आया है। हमने पत्र व्यवहार सरकार से किया है। किसान आदिवासी संगठन, समाजवादी जनपरिषद ने बड़ी नाराजी के साथ कहा है कि गरीब मजदूरों के लिये सरकार के पास आवंटन नहीं है, मगर सरकार के अन्य कार्यों एवं विधायक मंत्रियों के वेतन भत्ता बढ़ाने में कोई आवंटनों की दिक्कत नहीं होती है। उस में सरकार सब कुछ कर लेती जनपरिषद ने मांग की है कि ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिले के अंदर जितने भी मजदूरों के रुपए रुके हैं, उसका भुगतान तत्काल कराया जाए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!