इटारसी। ग्राम निमसाडिय़ा के पास एक पिकअप वाहन में अज्ञात डंपर चालक ने टक्कर मारकर भाग गया। दुर्घटना में पिकअपन का चालक घायल हो गया है। उसका उपचार नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में चल रहा है।
अस्पताल से मनोज सारन ने बताया कि निमसाडिय़ा-पांजरा के पास किसी डंपर चालक ने एक पिकअप को टक्कर मार दी है। घटना में पिकअप के ड्रायवर नीरज तुमराम पिता रामकिशरन, 32 वर्ष, निवासी खुटवासा धरमकुंडी बुरी तरह से घायल हो गया। उसे यहां नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसका उपचार जारी है।