इटारसी होकर जाने वाली रीवा-पनवेल-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाई

Aakash Katare

इटारसी। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 01751/01752 रीवा-पनवेल-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Rewa-Panvel-Rewa Weekly Express Special Train) के चलने की अवधि बढ़़ाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 01751 रीवा-पनवेल साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन  25 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01752 पनवेल-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर 2023 तक अपने निर्धारित दिन, समय-सारणी एवं कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी।

गाड़ी संख्या 01751 रीवा-पनवेल साप्ताहिक एक्सप्रेस सेशल 25 सितंबर 2023 तक प्रति सोमवार को रीवा स्टेशन से 00.30 बजे प्रस्थान कर, 10.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 10.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 11.20 बजे हरदा पहुंचकर, 11.22 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 23.35 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01752 पनवेल-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 26 सितंबर 2023 तक प्रति मंगलवार को पनवेल स्टेशन से 00.45 बजे प्रस्थान कर, 12.00 बजे हरदा पहुंचकर, 12.02 बजे हरदा से प्रस्थान कर,13.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 13.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!