दुर्गा उत्सव: देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को दिया सम्मान

Post by: Poonam Soni

इटारसी। इन दिनों दुर्गा उत्सव की धूम है। उत्सव समितियों ने कई प्रकार से पंडाल सजाए हैं। कहीं विद्युत की रोशनी से पंडाल जगमग है तो कहीं संदेश देते हुए झांकियां हैं। तीसरी लाइन के थ्री स्टार क्लब ने 25 वे वर्ष में स्थापित शंकर-पार्वती की प्रतिमा स्थल पर देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाडिय़ों को अपनी झांकी में सम्मान दिया है तो भक्तों के लिए सेल्फी पाइंट भी बनाया है।
थ्री स्टार क्लब (three star club) ने भारत को गौरवान्वित करने वाले भाला फैंक में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चौपड़ा और हॉकी में कांस्य पदक विजेता विवेक सागर के चित्र को शंकर-पार्वती की प्रतिमा स्थल पर तोरण द्वार पर लगाया है। यहां की थीम टोक्यो ओलंपिक में देश की उपलब्धि पर आधारित है। एक जगह नीरज चोपड़ा को भाला फैंकते दिखाया तो दूसरी ओर उनको गणेश जी मैडल पहनाते हुए खड़े हैं। कुल जमा प्रतिमा स्थल पर देशभक्ति की थीम भक्तों को लुभा रही है।

IMG 20211012 WA0034

Leave a Comment

error: Content is protected !!