नर्मदापुरम। नगरपालिका द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण की गतिविधियों का आयोजन नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर किया जा रहा है। जिससे कि हमारा नगर स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 01 बन सकें। कोठीबाजार स्थित पीपल चौक पर कठपुलियों ने बताया कि कैसे नगर को स्वच्छ रखें।
स्वच्छता प्रभारी प्रतिमा बेलिया ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां का आयोजन किया जा रहा है। आमजन को बताया जा रहा है कि गीला कचरा और सूखा कचरा किस तरह अलग अलग रखना है और वाहन आने पर उसमें डालना है। नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर कठपुतली के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।