इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल में दशहरा एक्टिविटी को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर लॉयंस क्लब इटारसी पंख के सदस्यों ने सभी बच्चों को नवरात्रि और दशहरा पर्व की शुभकामनायें दी और कहा की हमें हमेशा अच्छाई का अनुसरण करना चाहिए और बुराई से खुद को बचाना चाहिए। कार्यक्रम में जया गांधी, बलजीत कौर सोखी, अरुणा शर्मा, देवकुमारी, बीना तिवारी, आशा ठाकुर और मनीता सिद्दीकी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्री प्राइमरी से कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थी राम, लक्ष्मण, सीता जी एवं हनुमान की वेशभूषा में आये कक्षा तीसरी से पांचवी तक विद्यार्थियों आर्ट एंड क्राफ्ट के द्वारा तीर कमान, सजावट की सामग्री, दशहरा शुभकामनायों के ग्रीटिंग काड्र्स तथा कक्षा छटवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने रावण के आभूषण, कपड़े, उसके दस सिर एवं 15 फिट का रावण बनायाद्य दशहरा उत्सव को रोमांचित और मनोरंजक बनाने के लिए स्कूल के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा राम भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गइ, साथ कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा गरबे पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
विद्यार्थियों के साथ शानदार गरबा किया। राम जी का रूप रखे बच्चों ने रावण दहन किया। इस मौके पर संचालक जाफर एवं मनीता सिद्दीकी ने बताया कि इस तरह से सभी त्योहार मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों में सभी धर्मों के प्रति आस्था एवं जानकारी प्रदान करना है। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने प्रोग्राम में आये अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद दिया।