जीनियस प्लानेट स्कूल में दशहरा उत्सव धूमधाम से मना

Post by: Rohit Nage

Dussehra festival celebrated with pomp in Genius Planet School

इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल में दशहरा एक्टिविटी को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर लॉयंस क्लब इटारसी पंख के सदस्यों ने सभी बच्चों को नवरात्रि और दशहरा पर्व की शुभकामनायें दी और कहा की हमें हमेशा अच्छाई का अनुसरण करना चाहिए और बुराई से खुद को बचाना चाहिए। कार्यक्रम में जया गांधी, बलजीत कौर सोखी, अरुणा शर्मा, देवकुमारी, बीना तिवारी, आशा ठाकुर और मनीता सिद्दीकी उपस्थित रहे।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

इस अवसर पर प्री प्राइमरी से कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थी राम, लक्ष्मण, सीता जी एवं हनुमान की वेशभूषा में आये कक्षा तीसरी से पांचवी तक विद्यार्थियों आर्ट एंड क्राफ्ट के द्वारा तीर कमान, सजावट की सामग्री, दशहरा शुभकामनायों के ग्रीटिंग काड्र्स तथा कक्षा छटवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने रावण के आभूषण, कपड़े, उसके दस सिर एवं 15 फिट का रावण बनायाद्य दशहरा उत्सव को रोमांचित और मनोरंजक बनाने के लिए स्कूल के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा राम भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गइ, साथ कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा गरबे पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

विद्यार्थियों के साथ शानदार गरबा किया। राम जी का रूप रखे बच्चों ने रावण दहन किया। इस मौके पर संचालक जाफर एवं मनीता सिद्दीकी ने बताया कि इस तरह से सभी त्योहार मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों में सभी धर्मों के प्रति आस्था एवं जानकारी प्रदान करना है। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने प्रोग्राम में आये अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद दिया।

0 Reviews

Write a Review

error: Content is protected !!