श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक 17 अगस्त से

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक 17 अगस्त से

इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर (Shri Durga Navagraha Temple) लकडग़ंज इटारसी (Lakadganj Itarsi) में 12 दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग (Twelve Jyotirlinga) पूजन एवं अभिषेक का धार्मिक आयोजन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 17 अगस्त गुरुवार से 28 अगस्त सोमवार तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने बताया कि इस अवसर पर एक लाख रुद्री निर्माण भी होगा। प्रतिदिन एक पार्थिव ज्योतिर्लिंग का निर्माण किया जाएगा। मुख्य आचार्य पंडित विनोद दुबे (Vinod Dubey) होंगे एवं आचार्य का दायित्व पंडित सत्येंद्र पांडेय (Satyendra Pandey) एवं पंडित पीयूष पांडेय (Piyush Pandey) संभालेंगे। मंदिर समिति के सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, सदस्यगण महेंद्र पचोरी, सुनील दुबे शिक्षक, अंशुल अग्रवाल, वंश अरोरा, गोपाल नामदेव, नैतिक अग्रवाल ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में भाग लेने का अनुरोध किया है प्रतिदिन के यजमान बनने के लिए भी संपर्क किया जा सकता है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: