फूल बंगले में विराजे द्वारिकाधीश, भजनांजलि हुई, हजारों ने किए दर्शन

इटारसी। धार्मिक क्षेत्र में जिले के प्राचीन श्रद्धा,आस्था के गौरव मंदिर, श्री द्वारिकाधिश बड़ा मंदिर में बसंत पंचमी पर शहर के इतिहास में पहली बार रंग बिरंगे फूलों से सजे फूल बंगले में श्री द्वारकाधीश जी विराजे तो करीब 5 घड्डटे तक उनके हजारों भक्तों ने फूल बंगले के दर्शन किए व मीठे केसरिया चावल की भोग प्रसादी ग्रहण की।

चांडक परिवार के सौजन्य से हुए इस कार्यक्रम में मां के बेटे ग्रुप ने भजनांजलि प्रस्तुत की जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने शिरकत की। चूंकि इस बार बसंत पंचमी के साथ ही गणतंत्र दिवस भी मनाया अत: भजनांजलि का समापन राष्ट्र भक्ति के गीतों व राष्ट्रगान से हुआ।

इस अवसर पर विधायक व मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, युवराज स्वामी रामकृष्णाचार्य महाराज, श्रीमती कल्पना शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, सहित मंदिर समिति सरंक्षक रमेश चांडक, कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, प्रमोद पगारे, सचिव शैलेश अग्रवाल, प्रदीप मालपानी, अनिल राठी, सुधीर गोठी, द्वारिकाधीश महिला मंडल अध्यक्ष हेमा पुरोहित, युवा मंडल अध्यक्ष विपिन चांडक सहित मंदिर समिति व मंदिर से जुड़े सभी धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!