– विधायक कप का शुभारंभ, पहले दिन हुए छह मैच
इटारसी। सिटी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स इटारसी में आज, विधायक कप खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ सीतासरन शर्मा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने की। विशेष अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष नर्मदापुरम भूपेन्द्र चौकसे, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, खेल प्रतियोगिता के संयोजक जगदीश मालवीय, जिला खेल अधिकारी उमा पटेल सहित नगर पालिका परिषद के पार्षद, विधायक प्रतिनिधि, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं खेल संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे। संचालन सभापति राकेश जाधव ने और आभार प्रदर्शन राहुल चौरे ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे, तब खेलों का वार्षिक बजट केवल चार करोड़ था। भाजपा की सरकार आने पर यह पिछले वर्ष 200 करोड़ था और अब 7 सौ करोड़ रुपए है। जाहिर है, हमारी सरकार खेलों को बढ़ा दे रही है, युवाओं की चिंता करने वाली सरकार है। देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलो इंडिया राष्ट्रीय गेम्स में बड़ा बजट रखा है। यह सारा परिवर्तन हमारी सरकार लायी है। उन्होंने कहा कि एक खेल ही ऐसा क्षेत्र है, जो राष्ट्र को एक माला में पिरोता है।
मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने कहा कि विधायक खेल प्रतियोगिता की जगह विधायक खेल महाकुंभ होना चाहिए। उन्होंने बताया कि शासन ने एक ही खेल कहा था, विधायक जी ने यहां तीन खेल करा दिये हैं। दो खेलों में महिलाओं की भी भागीदारी रहेगी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने भी संबोधित किया।
आज के विधायक कप के मैच- आज कुल 6 मैच हुये
– सुनील मिश्रा विरुद्ध जगदीश मुखर्जी
- सुनील मिश्रा जीते 15-08 15-09
– शोएब सिद्दीकी विरुद्ध राजेश चौहान
- शोएब सिद्दीकी जीते 15-09 15-10
– राकेश सराठे विरुद्ध चेतन खरे
- राकेश जीते 15-14 15-13
– विजेंद्र सिंह विरुद्ध रमाशंकर उईके
- विजेंद्र जीते 15-04 15-06
– वीर बहादुर विरुद्ध ओमप्रकाश
- वीर बहादुर जीते 15-07 15-7
– कृष्णा लालवानी विरुद्ध शिवम रैकवार
- कृष्णा जीते 15-04 15-05