स्वदेशी जागरण मंच ने उद्यमियों एवं व्यापारियों को किया सम्मानित

स्वदेशी जागरण मंच ने उद्यमियों एवं व्यापारियों को किया सम्मानित

इटारसी। स्वदेशी जागरण मंच(Swadeshi Jagran Manch) के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी(Founder Dattopant Thengi) के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर “अर्थ एवं रोजगार सृजक सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के दृष्टिगत उक्त कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(video conferencing) के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने वाले इटारसी क्षेत्र के व्यवसायियों(Businessmen) एवं उद्यमियों(Entrepreneurs) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच(Swadeshi Jagran Manch) के प्रांत प्रचार विभाग प्रमुख आशीष सिंघई(Ashish singhai) ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना होगा ।

लोकल के लोगों की स्किल बढ़ानी होगी। मेड इन इंडिया(Made in india) का नहीं मेड बाई इंडियन(Made by Indian) वाली वस्तुओं का उपयोग हमें करना होगा। कोरोना महामारी आपदा के साथ-साथ अवसर भी लेकर आई पीपीई किट(PPE kit), वेंटिलेटर(Ventilator) इत्यादि आयात किया जाता था वो अब भारत मे ही बनने लगा।

दवाइयों का बेस तत्व चीन से आयात किया जाता था, अब उसका उत्पादन भी भारत ममें ही प्रारंभ हो गया। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) ने पूरी जीडीपी का 10 प्रतिशत -20 लाख करोड़ भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवंटित कर दिया। बस अब हमें आवश्यकता है Skill development की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता होशंगाबाद इटारसी के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा(Former MLA Girijashankar Sharma) ने की। उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच के इस अभिनव प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह से अन्य लोगों को भी स्वरोजगार स्थापित करने की प्रेरणा मिलेगी और वे अधिक लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा पाएंगे। उन्होंने सम्मानित होने वाले समस्त उद्यमियों को एवं आयोजन कर्ताओं को बधाई दी।

सम्मानित किए गए व्यापारी तथा उद्यमी
राघव मालवीय, महेरबान सिंह, पवन अग्रवाल, भरत वर्मा, संदेश अग्रवाल, चंद्रभान, मोहर सिंह, पुनीत शर्मा संचालन स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक विशाल गोलानी ने किया। जिला सहसंयोजक योगी अग्रवाल ने उद्यमियों का परिचय कराया।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय महिला सहप्रमुख श्रीमती अलका सैनी भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में डॉ. योगेश मोहन सेठा, ऋषिकांत पटवा, सत्या चौहान, योगी अग्रवाल, संदीप साहू, रामगोपाल साहू, अजित राजपूत, टोनी दोहरे, रोहित कुशवाह, रितिक ठाकुर,प्रकाश आहूजा,धर्मेंद्र मेघवानी, अनूप मित्तल हितेश राजोरिया आदि उपस्थिज रहे। विशाल गोलानी ने आभार व्यक्त किया एवं लोकल में बनने वाली वस्तुओं का प्रचार करने एवं स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!