ईसीसी बैंक के चुनाव 26 को, पमरे मजदूर संघ ने मांगा रेलकर्मियों से समर्थन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) मुख्य शाखा इटारसी (Itarsi) के अलावा डीजल शेड (Diesel Shed), एसी शेड (AC Shed), टीआरएस ब्रांच, इंजीनियरिंग ब्रांच, लोको रनिंग शाखा के सभी पदाधिकारी ने ईसीसी बैंक (ECC Bank) चुनाव के चलते हुए हर छोटे-छोटे डिपो में जाकर जनसंपर्क किया। डीजल शेड में महाकालेश्वर कश्यप (Mahakaleshwar Kashyap), राजेश यादव (Rajesh Yadav) के साथ सैकड़ों महिलाओं ने युवाओं ने प्रतिज्ञा ली कि 111 साल से काबिज लाल झंडा यूनियन जो रेलवे कर्मचारियों का खून पी रही है, उनको बाहर निकलना है एवं गाय निशान पर वोट देकर विजय बनाना है।

महामंत्री अशोक शर्मा (Ashok Sharma), मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे (Rajesh Pandey), भागीरथ मीणा (Bhagirath Meena), संजय कैचे (Sanjay Cache), कुंदन आगलावे (Kundan Aglave), मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य, एसबीएफ सदस्य के नेतृत्व में मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari), सचिव योगेश चौरे, राजेश गौर, महेंद्र कुशवाहा, रविंद्र चौधरी, विकास सिंह शमशेर खान, इरशाद खान, मुकेश, रोहित बग्गन, चीफ टीएनसी भूपेंद्र कुल्हारे के साथ सैकड़ों युवाओं ने इलेक्ट्रिकल ऑफिस में जनसंपर्क किया ईसीसी बैंक के बारे में बताया।

मुख्य शाखा इटारसी का काफिला न्यू यार्ड रेलवे बिजली ऑफिस पहुंचा जहां राजेश गौड़ के नेतृत्व में सभी बिजली विभाग, डीजल शेड के कर्मचारियों से बातचीत कर समर्थन मांगा। सचिव योगेश चौर के नेतृत्व में रेलवे चिकित्सालय में सभी रेलवे कर्मचारियों से एसीसी बैंक के वोटरों से बातचीत कर गाय चुनाव चिन्ह पर वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। उक्त जानकारी मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!