आदिवासियों की रैली में गूंजा, ‘ जय जोहार का नारा है, भारत देश हमारा है’

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi
  • विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली रैली, जमकर नाचे आदिवासी युवक-युवतियां
  • पुरानी इटारसी से दो किलोमीटर से बड़ी रैली शुरु होकर ऑडिटोरियम में समापन
  • जयस्तंभ चौक पर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया स्वागत, साथ में नृत्य भी किया

इटारसी। विश्व आदिवासी दिवस पर आज आदिवासियों ने शहर में विशाल रैली निकाली। पुरानी इटारसी से प्रारंभ हुई इस रैली में हजारों की संख्या में आदिवास समाज के युवक-युवतियां, बुजुर्ग, बच्चे शामिल रहे। रैली दो किलोमीटर से भी लंबी थी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली। आदिवासी युवाओं ने ‘जय जोहार का नारा है, भारत देश हमारा है’ के नारे लगाये और डीजे संग गीतों पर जमकर नृत्य भी किया।

पारंपरिक आदिवासी परिधान और वेशभूषा में समाज के युवा आकाश कुशराम, राहुल प्रधान, शैलेष योना सहित सैंकड़ों युवा और किशोर जुलूस के साथ चल रहे थे। जुलूस ने कावड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी से ओवर ब्रिज होकर एसीसी तिराहा से शहर में प्रवेश किया। इटारसी के मुख्य मार्ग सराफा बाजार, नीमबाड़ा, जयस्तंभ चौक मार्ग से होते हुए ऑडिटोरियम के सामने एक सभा में परिवर्तित हो गया, जहां समाज के लोगों ने समाज के पिछड़ेपन को दूर करने एकजुटता का संकल्प लिया। यहां आदिवासी वेशभूषा पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न भी संपन्न हुए।

जयस्तंभ चौक पर स्वागत किया

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे और उनके साथियों ने जयस्तंभ चौक पर आदिवासी समाज के इस जुलूस का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, नगर महामंत्री राहुल चौरे, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, शैलेन्द्र दुबे, शहनाज बैग, पुरानी इटारसी भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो आदि मौजूद रहे। जुलूस में आदिवासी समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी शामिल रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!