आपदा को अवसर बनाने पर तुले बड़े व्यापारी

Post by: Poonam Soni

छोटे व्यापारियों पर मंडरा रहा आर्थिक संकट

बनखेड़ी। कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) को लेकर जहां प्रशासन ने सख्त रवैया अजमाना प्रारंभ कर दिया है।वही कुछ बड़े व्यापारियों पर प्रशासन का यह सख्त रवैया बेअसर दिखाई देता है, देखा जाए तो इस समय प्रशासन द्वारा कई दुकानों को सील भी कर दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी कुछ बड़े रसूखदार व्यापारी प्रशासन को चुनौती देकर पिछले दरवाजे से एवं दुकान की हाफ शटर खोलकर दुगनी कीमतों पर सामान बेच रहे हैं। देखने में आ रहा है इन दुकानदारों का एक व्यक्ति दुकान के बाहर खड़ा रहता है, जो प्रशासन की गाड़ी पर नजर रखता है, गाड़ी आते ही शटर डाउन कर देते हैं , और गाड़ी जाते ही शटर खोलकर फिर से सामान बेचने लगते हैं, वहीं दूसरी ओर देखे तो छोटे व्यापारियों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। जो व्यापारी अपनी दुकान पर आश्रित है, वह इस स्थिति में काफी चिंतित है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!