नर्मदापुरम। लोक सभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप गतिविधि) के तहत जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा आयोजित मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय मैदान एसपीएम नर्मदापुरम में शिक्षा विभाग तथा आजाद इलेवन के बीच खेला गया।
जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम ने दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने प्रजातंत्र से नाता है, हम भारत के मतदाता हैं एवं आओ मिलकर अलख जगायें, शत प्रतिशत मतदान करायें के नारे लगवाये। इस दौरान लोक सभा निर्वाचन हेतु शत प्रतिशत मतदान करने तथा परिवार, समाज तथा आसपास के जन समूह को मतदान किये जाने हेतु तथा जन जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गई। मैच के प्रारंभ में आजाद इलेवन ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया।
शिक्षा विभाग की टीम ने बैटिंग करते हुये 6.8 के औसत से 16 ओवर में 105 रन का लक्ष्य आजाद इलेवन का दिया, जिसे आजाद इलेवन ने 6.9 के औसत से 15 ओवर 2 बॉल में ही प्राप्त कर लिया। शिक्षा विभाग टीम के कप्तान अरविन्द तिवारी तथा आजाद इलेवन टीम के कप्तान माधव हर्णे ने मैच के समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम का आभार व्यक्त करते हुये, स्वीप गतिविधि के अंतर्गत खेले गये मैच को एक अनूठी पहल मानते हुये इस प्रकार की गतिविधि को निरंतर किये जाने तथा समस्त प्रतिभागियों को मतदान किये जाने की शपथ दिलाई गई।