विलंब शुल्क के छात्र 31 मई तक परीक्षा फार्म भर (College Exam Form 2021) कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश के कॉलेज छात्रों (College Student) के लिए राहत भरी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने UG और PG के छात्रों के छात्रों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत यूजी-पीजी छात्र 31 मई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं और बिना लेट फीस दिए एग्जाम में भी शामिल हो सकते है।इसकी जानकारी खुद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर दी है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने वीडियो जारी कर बताया कि जो स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र अपना परीक्षा फार्म नहीं भर पाये हैं। विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार अब बिना किसी विलंब शुल्क के छात्र 31 मई तक परीक्षा फार्म भर (College Exam Form 2021) कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।इसके साथ ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के सभी कुलपति भी समय सीमा में परीक्षा कार्यक्रम को लागू करें।
उच्च शिक्षा मंत्री @DrMohanYadav51 ने बताया कि, कोरोना काल होने के कारण कई स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र अपना परीक्षा फार्म नहीं भर पाये हैं। विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार अब बिना किसी विलंब शुल्क के छात्र 31 मई तक परीक्षा फार्म भर कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। pic.twitter.com/pHEU2yzjCS
— Higher Education Department, MP (@highereduminmp) May 12, 2021
दरअसल, इस बार स्नातक तथा स्नातकोत्तर की प्रथम, द्वितीय और अंतिम वर्ष परीक्षाएं अब ओपन बुक पद्धति (Open book system) से जून 2021 में आयोजित की जाएगी। जिसमें परीक्षार्थी (MP College Exam 2021) अपने निवास में ही रहकर परीक्षा (Online Exam 2021) देंगे तथा निकट के निर्धारित संग्रहण केंद्र में उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे। इतना ही नहीं स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021और परिणाम जुलाई 2021 में घोषित किए जाएंगे। वहीं स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 में आयोजित और परीक्षा परिणाम अगस्त 2021 में घोषित किए जाएंगे।