MP Board: 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे देख सकते है परिणाम

MP Board: 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे देख सकते है परिणाम

भोपाल। मध्यप्रदेश में हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम आज घोषित होंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शाम 4 बजे परिणाम जारी किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण के कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल के साथ ही हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं भी निरस्त कर दी थीं। हाईस्कूल में सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है लेकिन विशेष मूल्यांकन प्रणाली के अंतर्गत परिणाम जारी किए जाएंगे। विशेष मूल्यांकन प्रणाली के परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा देने का विकल्प भी दिया गया है। हालांकि मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी।

आज हाईस्कूल के करीब 10 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम आएगा। पिछले साल प्रदेश में हाईस्कूल का रिजल्ट 62.84 प्रतिशत रहा था। मंडल ने विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से हाईस्कूल का रिजल्ट जानने की सुविधा दी है। एमपी बोर्ड के पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in पर परिणाम देख सकेंगे। मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट देख सकेंगे।

ऐसे होगा मूल्यांकन विशेष प्रणाली के अंतर्गत हाईस्कूल के रेग्युलर स्टूडेंट्स के लिए अर्धवार्षिक, प्री-बोर्ड व यूनिट टेस्ट के साथ ही आंतरिक मूल्यांकन के अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इन परीक्षाओं में अनुपस्थित रहे स्टूडेंट्स को 33 प्रतिशत अंक देकर पास किया जाएगा। इधर प्राइवेट स्टूडेंट्स को भी 33 प्रतिशत अंक देकर पास किया जाएगा।

इस प्रणाली के परिणाम से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को बोर्ड ने परीक्षा का विकल्प भी दिया है। यह परीक्षा 1 से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसमें प्राप्त अंकों के अनुसार उनकी मार्कशीट जारी की जाएगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को 1 अगस्त से 10 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!