
बीकॉम आनर्स की छात्रा नुपुर का सुयश, हासिल किए 91 प्रतिशत
इटारसी। भोपाल के बीएसएस भोपाल स्कूल आफ सोशल साइंस कालेज में बीकॉम आनर्स द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत शहर की होनहार छात्रा नुपुर अनिल मिहानी ने आज घोषित परीक्षा परिणाम में 91 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए शहर का नाम गौरवान्वित किया है। अनेक प्रतिभाओं की धनी छात्रा नुपुर बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है।
ज्ञात रहे कि नुपुर मिहानी शहर के समाजसेवी, व्यवसायी एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिहानी की सुपुत्री हंै। नुपुर विगत दो वर्षों से भोपाल में रहकर स्नातक की पढ़ाई के साथ ही सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही है। नुपुर मिहानी सेंट जोसफ कांवेंट स्कूल की प्रतिभावान छात्रा रही है। कक्षा बारहवीं में नुपुर ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल एवं परिजनों का मान बढ़ाया था। नुपुर ने अपनी इस सफलता पर बताया कि कालेज एवं कोचिंग की पढ़ाई के अलावा प्रतिदिन पांच से छह घंटे अतिरिक्त पढ़ाई करती है। भविष्य में नुपुर मिहानी कलेक्टर बनना चाहती हैं।