
जीनियस द्वारा ग्रैंड एवेन्यू कॉलोनी में क्विज कांटेस्ट आयोजित
इटारसी। ग्रैंड एवेन्यू कॉलोनी (Grand Avenue Colony) में क्विज कांटेस्ट (Quiz Contest) का आयोजन जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) ने किया। इस अवसर पर संचालक जाफऱ सिद्दीकी एवं मनीता सिद्दीकी के मुख्य आतिथ्य में किया।
क्विज में 60 सिलेक्टेड (Selected) बच्चों के बीच में कॉम्पिटीशन (Competition) हुआ। कक्षा 1 से लेकर पांचवी क्लास तक की 5 टीम बनी एवं छठवीं से लेकर 10 वीं तक की 5 टीम बनी। टीमों के अलग-अलग नाम रखे। जूनियर कैटेगरी (Junior Category) पिंक पैंथर (Pink Panther) की टीम सबसे ज्यादा अंक हासिल करके विजेता बनी है। सीनियर कैटेगरी (Senior Category) में वाइट टाइगर (White Tiger) विजेता बनी।
कार्यक्रम की संयोजक विजडम कोचिंग (Wisdom Coaching) की संचालिका निशा चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चों की तैयारी पिछले 1 महीने से चल रही, जिसमें सुप्रिया कुमारी, शुभी चौधरी, संगीता सैनी एवं राधिका चौधरी एवं अभिषेक जैन का सहयोग मिला। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को अतिथि जीनियस प्लानेट स्कूल के संचालक जाफर सिद्दीकी एवं श्रीमती मनीता सिद्दीकी ने मैडल एवं ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर जाफऱ मनीता सिद्दीकी ने बच्चों के इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम को सराहा और कहा कि कोरोना के बाद इस तरह की गतिविधियां बहुत आवश्यक है, कार्यक्रम का संचालन राकेश दुबे ने किया।