सेंट्रल स्कूल में पुरस्कार वितरण के साथ तीन दिनी आयोजन का समापन

सेंट्रल स्कूल में पुरस्कार वितरण के साथ तीन दिनी आयोजन का समापन

इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई (Kendriya Vidyalaya No. 2 CPE) में तीन दिवसीय कब-बुलबुल-हीरक पंख, गोल्डन ऐरो बैज कैंप 2022(रीजऩल लेवल) का आयोजन तृतीय दिवस प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया। विद्यालय प्राचार्य एवं वैन्यू डायरेक्टर (Venue Director) आरके रुद्र की अध्यक्षता में संपन्न किए इस कैंप में केन्द्रीय विद्यालय संगठन भोपाल रीजन (Kendriya Vidyalaya Sangathan Bhopal Region) के 20 केन्द्रीय विद्यालयों के 111 कब,110 बुलबुल,9 अधिकारी एवं 37 अनुरक्षक शिक्षक/शिक्षिकाएं शामिल हुए।
शिविर के प्रथम दिवस कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर (Brigadier) केजे सरवैया डिप्टी कमांडेंट सीपीई इटारसी (Deputy Commandant CPE Itarsi) ने दीप प्रज्वलित किया। शिविर के दूसरे दिन में स्काउट-गाइड (Scout-Guide) ध्वजारोहण के पश्चात सभी प्रतिभागी कब-बुलबुल के लिए विविध परीक्षणों के अंतर्गत लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा,गतिविधि आधारित परीक्षा एवं कैंप फायर (Camp Fire) आदि का आयोजन किया। तृतीय दिवस का शुभारंभ सर्वधर्म प्रार्थना से हुआ जिसमें विविध धर्मों के कब-बुलबुल एवं शिक्षकों द्वारा अपने धर्म से संबंधित व्यक्तिगत सुंदर प्रार्थनाएं भी कीं।
ध्वजारोहण एवं विविध परीक्षणों को पूरा किया। इस शिविर का समापन समारोह मुख्य अतिथि प्राचार्य आरके रुद्र की अध्यक्षता में हुआ। कब-बुलबुल एवं अनुरक्षक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस शिविर के अपने अनुभव प्रस्तुत किए। प्राचार्य श्री रुद्र ने अपने उद्बोधन में सभी कब-बुलबुल को इस परीक्षण में सफल होने की शुभकामनायें दीं और देश का एक अच्छा नागरिक बनने की अपील की। शिविर की परीक्षक टीम श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव एल टी गाइड एवं अन्य परीक्षक सदस्यों को प्राचार्य ने स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए। संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती संगीता आरसे ने किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!