इटारसी। सी-केबिन मेहरागांव के पास रेल लाइन के कार्य के दौरान लगे मिट्टी के ढेर से ग्रामीणों को हो रही परेशानी पर सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी की पहल पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मतीन खान ने तत्काल ठेकेदार को मिट्टी हटाने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि सी-केबिन मेहरागांव के पास से रेलवे की लाइन निकल रही है। यहां ठेकेदार ने मिट्टी के ढेर लगा दिये हैं और हाल में ही हुई बारिश के बाद यहां ग्रामीणों को काफी परेशानी होने लगी। ग्राम के मुन्ना पाल ने सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी को मामले की जानकारी दी तो श्री तिवारी ने तत्काल ईई मतीन खान को स्थिति बतायी। श्री खान ने मौके पर जाकर देखा और ठेकेदार से तत्काल मिट्टी हटवाने को कहा। समस्या समाधान की पहल पर ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी और ईई मतीन खान का आभार व्यक्त किया है।