जिले में अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
illegal liquor seized

जिले में अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी

पिपरिया। जिले में अवैध शराब (illegal liquor seized) के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आज गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में आबकारी अमले ने वृत्त पिपरिया के मटकुली क्षेत्र के ग्राम छिर्रई में संदिग्ध स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई।
कार्यवाही ग्राम के समीप नाले में छुपा कर रखे गए लगभग 750 किलोग्राम अवैध महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्ट किय गया एवं लगभग 30 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त महुआ शराब एवं लहान की कीमत लगभग 66 हजार रुपये आंकी गई है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत पिपरिया नीलेश पंवार एवं आबकारी विभाग का अमला उपस्थित रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!