आकाशीय पिंडों से सीखा जा सकता है कुशल प्रशासन : कंसोटिया

Post by: Rohit Nage

Efficient administration can be learned from celestial bodies: Kansotiya
  • – खगोलीय पिंडों से ग्रहण करें वैज्ञानिक दृष्टिकोण
  • – आकाशीय पिंडों का अनुशासन समझा प्रशिक्षणार्थियों ने
  • – प्रशिक्षणार्थियों ने टेलिस्कोप से देखा खगोलसंसार

इटारसी। जिले की विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने दो विशाल न्यूटोनियम टेलीस्कोप की मदद से आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों को खगोल संसार से अवगत कराया। वर्तमान में पृथ्वी के नजदीक दिखते सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह गुरू और अपने रिंग के साथ सुंदरता बिखेरते शनि को साथ अन्य खगोलीय पिंडों का अवलोकन करने आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में महानिदेशक जेएन कांसोटिया की पहल पर आकाश दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।

नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इसमें दो विशाल न्यूटोनियम टेलिस्कोप की मदद से खगोलीय पिंडों का अवलोकन कराया, इसके साथ ही इनकी टीम ने प्रजेंटेशन के द्वारा खगोलविज्ञान के विभिन्न गणितीय पहलुओं को सामने रखा। कार्यक्रम में जेएन कांसोटिया ने टेलिस्कोप से जुपिटर, सेटर्न के अवलोकन के दौरान अपने संदेश में कहा कि आकाशीय पिंडों के अनुशासन एवं उनके व्यवहार का भी हमें प्रशासकीय दक्षता को प्रभावी बनाने अनुसरण करना चाहिये। इनके वैज्ञानिक पक्ष को समझते हुये अपने व्यवहार में अपनाना चाहिये।

कार्यक्रम में अकादमी के डायरेक्टर मुजीबुर्रहमान खान तथा अन्य प्रशिक्षण विभाग के प्रमंख उपस्थित थे। रिसोर्स पर्सन के रूप में सारिका द्वारा विभिन्न चलित मॉडल की मदद से खगोल विज्ञान को रोचक तरीके से समझाया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के प्रशिक्षणर्थियों ने अपनी खगोल विज्ञान संबधी जिज्ञासा के उत्तर प्राप्त किये।

error: Content is protected !!