---Advertisement---

बृजभूषण शरण सिंह और दिल्ली पुलिस का पुतला जलाया

By
On:
Follow Us

इटारसी। दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों से कथित बदसलूकी के खिलाफ आज यहां जय स्तंभ चौक (Jaystham Chouk Itarsi) पर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड (Congress Seva Dal Young Brigade) ने बृजभूषण शरण (Brij bhushan Sharan) और दिल्ली पुलिस (Dehli Police) का पुतला दहन किया।

कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के पदाधिकारी और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने एक स्वर में बृजभूषण और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाये। हाथों में काली पट्टी बांधकर कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने काले कपड़े पहन कर इटारसी के जयस्तंभ चौक पर पुतला दहन किया। सभी ने बृजभूषण के गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग करते हुए भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लिया।

मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकारी अध्यक्ष गजानन तिवारी (Madhya Pradesh Congress Seva Dal Young Brigade Executive President Gajanan Tiwari) ने कहा कि 3 और 4 मई को पूरे देश में सेवादल द्वारा पुतला दहन विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन दिया जा रहा है। महिला खिलाडिय़ों और पहलवानों के समर्थन में भाजपा की दमनकारी नीतियों के खिलाफ सेवादल यंग ब्रिगेड ने मध्यप्रदेश में भी कई जिलों में पुतले दहन, ज्ञापन और धरना प्रदर्शन किए।

इस मौके पर इटारसी नगर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मयूर जायसवाल, मोहन झलिया, मधुसूदन यादव, लखन बैस, जितेंद्र ओझा, अजय मिश्रा, राजेन्द्र तोमर, अशोक जैन, पंकज राठौर, केलू उपाध्याय, बाबू चौधरी, परमजीत सिंह सलूजा, किशोर मैना, संतोष गुरयानी, किशोर यादव, एनएस चौहान, अर्जुन सिंह ठाकुर, सुरेंद्र पाल सिंह भाटिया, सौम्य दुबे, अवध पांडे, जयप्रकाश अग्रवाल, अनूप गंचले, पक्कू भाई, संजय धर ,अनिल रैकवार, राकेश चंदेल, पिंकी शर्मा, जितेंद्र उपरीत, बाबू बंगाली, अभिषेक पटेल, मुकेश यादव, नरेंद्र वर्मा, रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे, अमोल उपाध्याय, देवी मालवीय, गुफरान अंसारी, नेहा चावरे, पप्पी कलोसिया, सोनू बकोरिया, रमजान भाई, रौनक छाबड़ा, किशोर मैना, राकेश चंदेले, विपिन पलिया, श्रवण मालवीय, प्रकाश शर्मा, शक्ति मालवीय, अंकित तिवारी, यस जावले, बल्ला, अंकित चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!