फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्की के लिए प्रयास शुरु

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पुलिस द्वारा धारा 294, 34 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट(SC-ST Act) के तीन आरोपी संजय अग्रवाल, संजोग अग्रवाल और विमला शर्मा की न्यायालय के माध्यम से संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की दिशा में प्रयास शुरु कर चुकी है।
आज एसडीओपी महेन्द्र मालवीय (SDOP Mahendra Malaviya) ने बताया कि इन तीनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित करने पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजा है। वहां से ईनाम की स्वीकृति होती है तो घोषणा की जाएगी। इन आरोपियों की संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने के लिए नगर पालिका को पत्र भी दिया है, जानकारी मिलने पर न्यायालय के माध्यम से संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!