बाजार व्यवस्थित करने की कवायद, 1 जनवरी से ये होगा
Efforts to organize the market

बाजार व्यवस्थित करने की कवायद, 1 जनवरी से ये होगा

होशंगाबाद। फल एवं सब्जी मंडी के लिए जो स्थान निर्धारित किये हैं, उन्हें उन्हीं स्थानों पर लगाया जाएगा। नये वर्ष में नगर पालिका बाजार (Nagarpalika Market) को व्यवस्थित करने की दिशा में सख्त कदम उठाने वाली है।
नगर पालिका प्रशासक कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर तहसीलदार एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी शेलेन्द्र बड़ोनिया (CMO Shelendra Badonia) के नेतृत्व में नगर को व्यवस्थित आवागमन बाधारहित स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं। फल एवं सब्जी बाजार व्यवस्था प्रभारी आरआई पंकज बरगले (RI Pankaj Bargale )ने आज कोठी बाजार स्थित फूलवती जयसवाल स्कूल के पीछे नगर पालिका द्वारा निर्मित सब्जी मंडी से अव्यवस्थित रूप से रखे टप हटाये, साथ ही सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था विद्युत व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के कार्य प्रारंभ कर दिये गये हैं।
पूर्व में भी यह सभी सुविधाएं वहा उलब्ध कराई हैं उन्हें औऱ दुरुस्त किया जा रहा है। कार्य प्रभारी पंकज बरगले (Work Incharge Pankaj Bargale) ने नगर के सभी सब्जी विक्रेताओं से आग्रह किया है कि नगर को व्यवस्थित बनाने में सभी सहयोग दें। नगर पालिका द्वारा निर्धारित स्थल पर सभी सब्जी बाजार 01 जनवरी से लगाया जाएगा तथा फल विक्रेताओ के लिए निर्धारित स्थल बजरिया स्कूल के सामने सीएमओ बंगले के पास स्थल पर लगाया जाएगा। आज दल में प्रभारी पंकज बरगले, शेख सिकंदर, सतीष रघुवंशी एवं मनोज संतोरे, नितेश एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!