नगर में सीसीटीवी कैमरों के लिए प्रयास तेज होंगे, ट्रैफिक सुधार की योजना जल्द

इटारसी। नगर में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरों की भूमिका को देखते हुए अब पुलिस मुख्यालय भेजे गये प्रस्ताव को पास कराने प्रयास तेज किये जाएंगे। इसके अलावा नगर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी जल्द योजना तैयार की जाएगी। यह बात आज यहां पुलिस स्टेशन में नवागत पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह (Gurukaran Singh) ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। वे पिछले दिनों मालवीयगंज में हुई चेन स्नैचिंग की घटना का खुलासा करने इटारसी आये थे।
मीडिया के सवालों के जवाब में एसपी (SP) श्री सिंह ने कहा कि पुलिस मुख्यालय में इटारसी में कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है, वहां क्यों रुका है, इसकी जानकारी लेकर उसे शीघ्र स्वीकृत कराने के प्रयास किये जाएंगे। जरूरत पड़ी तो भोपाल जाकर अधिकारियों से मिलेंगे और जल्द से जल्द इटारसी (Itarsi) में सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) लगाने का काम कराया जाएगा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के विषय में उनसे जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मीडिया और अन्य माध्यमों से उनको यहां की ट्रैफिक व्यवस्था का संज्ञान है। वे यहां ट्रैफिक के लिए अतिरिक्त बल की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके अलावा कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से मिलकर अगले सप्ताह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस मुद्दे पर उचित निर्णय लिये जाएंगे और यहां की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।