इटारसी। आज ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नगर में जुलूस निकाला। हुसैनी मस्जिद नदी मोहल्ले से प्रारंभ होकर नूरानी मस्जिद, ईदगाह मस्जिद, अवाम नगर ताजुशरिया मस्जिद, पीपल मोहल्ला मोहम्मदी मस्जिद, अलताज मस्जिद पुरानी इटारसी की दरगाह से जुलूस निकाला।
जुलूस का इस्तकबाल जगह-जगह किया। भाईचारा और सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने जुलूस पर पुष्प वर्षा की और ईदगाह मस्जिद के अध्यक्ष मुन्ना भाई और अफजल बैग का स्वागत किया। पीपल मोहल्ले में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय गोठी ने जुलूस का स्वागत किया। सराफा बाजार में नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल और गुफरान अंसारी ने स्वागत किया। जगह-जगह समाज की अन्य कमेटी ने भी इस्तकबाल किया। जुलूस का समापन अंजुमन स्कूल में किया जहां अंजुमन अध्यक्ष निसार अहमद सिद्दीकी और मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अतहर खान ने इस्तकबाल किया। अंजुमन स्कूल में मौलाना कामिल रजा ने नात शरीफ तकरीर में पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश के बारे में बताया। दुआ फातिहा की गई।
इस दौरान एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई गौरव सिंह बुंदेला, एसडीएम श्रीमती नीतू कोरी और सीएमओ रितु मेहरा प्रशासन की पूरी टीम ने शांति एवं व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।
नवग्रह मंदिर के सामने स्वागत
पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के नाम से मुस्लिम समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस जुलूस में शामिल होते हैं। ईदगाह मस्जिद के सामने मस्जिद के सदर मुन्ना भाई एवं संरक्षक अफजल बेग का स्वागत श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने पुष्पहार पहना कर किया। जुलूस पर पुष्प वर्षा की गई। नाला मोहल्ला मस्जिद से एक जुलूस शुरू होता है और दूसरा जुलूस पीपल मोहल्ला से शुरू होता है।
दोनों जुलूस जय स्तंभ पर आकर मिलते हैं। करीब तीन से चार हजार मुस्लिम भाई, बहन, बच्चे, इस जुलूस में शामिल होते हैं। प्रत्येक मस्जिद के सामने एवं सड़क, चौराहे पर स्वागत द्वार बना बनाकर मिष्ठान वितरण किया। मध्य प्रदेश के कई शहरों से ढोल एवं बैंजो पार्टी आई थी जो आकर्षण का केंद्र थी। ईदगाह मस्जिद के सामने भी मस्जिद कमेटी की ओर से मिष्ठान वितरण किया गया।