इटारसी। पुलिस ने बीती रात जनता स्कूल के पीछे मालवीयगंज से एक दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे ताश गड्डी सहित नगद राशि जब्त की है। पुलिस करीब 11 बजे, मुखबिर की सूचना पर पहुंची थी।
उप निरीक्षक देवीलाल पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस में राहुल राठौर, दीपक केवट, सुनील गौर, शब्बीर खान, रामकृष्ण गौर, प्रकाश यादव, लक्की और सतीश राठौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे ₹3060 जब्त किए हैं।