अस्सी हजार की सागौन जब्त, एक गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वन विभाग की टीम ने बीती रात वन परिक्षेत्र अधिकारी जयदीप शर्मा (Jaydeep Sharma) के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए राजमार्ग से एक पिक अप को जब्त कर लगभग 80,000 रुपए की 23 सागौन चरपट (teak) बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार चटपटे तवानगर (Tawa Nagar) से काटकर बुधनी (Budhni) ले जाई जा रही थी।
सामान्य वन मंडल के डीएफओ लालजी मिश्रा के निर्देशन एवं एसडीओ शिवकुमार अवस्थी के मार्गदर्शन में देर रात इटारसी वन परिक्षेत्र अधिकारी जयदीप शर्मा (
Forest Range Officer Jaideep Sharma) एवं उडऩदस्ता प्रभारी डिप्टी रेंजर हरगोविंद मिश्रा (Deputy Ranger Hargovind Mishra) और उनकी टीम ने तवानगर मार्ग पर सागौन से लदी एक बोलेरो पिकअप को जब्त किया, जिसमें सागौन की लकड़ी रखी हुई थीं। वन अमले ने आरोपी ईश्वर वल्द विकास को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बुदनी निवासी अजमेरी खां (Ajmeri Khan, Budhni) ने उसे भेजा था मुख्य आरोपी वही है। रेंजर जयदीप शर्मा ने बताया कि वाहन क्रमांक एमपी, जीए 2733 को जब्त कर 23 नग सागौन जो कि 1,628 घनमीटर है, बरामद की गई है। आरोपियों ने तवानगर के मुख्य मार्ग से लगे जंगलों में सागौन के 7 पेड़ों की अवैध कटाई की है। आरोपी के विरुद्ध वन्य सरंक्षण अधिनियम, जैव विविधता संरक्षण अधिनियम और वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 80 हजार रुपए बतायी जा रही है। मुख्य सरगना अजमेरी खां बुधनी निवासी की तलाश की जा रही है, जबकि आरोपी ईश्वर को कोर्ट में पेश किया है। इस कार्रवाई में इटारसी वन परिक्षेत्र अधिकारी जयदीप शर्मा, वन वृत्त उडऩदस्ता प्रभारी डिप्टी रेंजर हरगोविंद मिश्रा सहित वन टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!