या तो पेड़ काटूंगा या तुझे काट दूंगा, किया वनरक्षक पर हमला

इटारसी। मातापुरा बीट (Matapura Beat) में गश्ती दल में शामिल वनरक्षक पर जंगल में पेड़ काट रहे एक आरोपी ने हमला कर दिया। उसने कहा, या तो पेड़ काटूंगा, या तुझे काट दूंगा। घटना शुक्रवार की रात करीब पौने 8 बजे की है जब गश्ती दल भ्रमण पर था और जंगल में भीतर पेड़ काटने की आवाज सुनायी दी तो गश्ती दल उसी तरफ बढ़ा। इस दौरान वनरक्षक तेजी से आगे बढ़ा और उसे रोकने का प्रयास किया तो झूमाझटकी में कुल्हाड़ी का पिछला हिस्सा उसकी गर्दन में लग गया जिससे उसे आंशिक चोट आयी।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग का गश्ती दल मातापुरा बीट में डिप्टी रेंजर सुरेश कुमार जाटव (Deputy Ranger Suresh Kumar Jatav) के नेतृत्व में भ्रमण पर था। इस दौरान उनको लकड़ी काटने की आवाज सुनाई दी तो वनरक्षक रूपक कुमार झा तेजी से आगे बढ़ा और पेड़ काट रहे अशोक कुमार उईके (Ashok Kumar Uike) को रोकने का प्रयास किया तो उसने कहा कि या तो पेड़ काटूंगा या तुझे। दोनों में झूमा-झटकी हुई, जब तक गश्ती दल के अन्य सदस्य पहुंच पाते, उसकी गर्दन में कुल्हाड़ी का पिछला हिस्सा लग चुका था। गश्ती दल ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके खिलाफ वन अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया।
पथरोटा थाना प्रभारी नागेश वर्मा (Pathrota police station in-charge Nagesh Verma) ने बताया कि आरोपी अशोक उईके, निवासी टांगना के खिलाफ वनरक्षक रूपक झा निवासी टांगना की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है। शेष वन अधिनियम के अंतर्गत वन विभाग ने मामला दर्ज किया है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!