हिन्दी में मेडिकल पढ़ाई पर ‘एक दीपक हिंदी के नाम’ कार्यक्रम

हिन्दी में मेडिकल पढ़ाई पर ‘एक दीपक हिंदी के नाम’ कार्यक्रम

इटारसी। मप्र शासन (Government of MP) ने हिंदी भाषा (Hindi Language) में मेडिकल कॉलेज (Medical College) के पाठ्यक्रम का विगत दिनों शुभारंभ किया। भोपाल (Bhopal) में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने मेडिकल की पढ़ाई हेतु हिन्दी में प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन किया।
मप्र शासन द्वारा मातृ भाषा हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई की पहल का स्वागत करते हुए स्थानीय शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial College) में भी एक दिवस पूर्व ‘एक दीपक हिंदी के नाम’ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालयीन जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष दीपक अठोत्रा, प्राचार्य डॉ श्रीमती राकेश मेहता, पूर्व प्राचार्य डॉ प्रमोद पगारे, पत्रकार गिरीश पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में डॉ रश्मि तिवारी, डॉ अरविंद शर्मा, डॉ विनोद कृष्णा, डॉ संतोष अहिरवार, डॉ मनीष चौरे की उल्लेखनीय भूमिका रही।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!