इटारसी। शहर की होनहार बेटी एकता मेहरा ने मप्र लोक सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर नियुक्ति हासिल की है। इस कामयाबी पर उनके मित्रों, परिजनों ने बधाई दी है। मेहरा ने बताया कि उनका चयन रेंजर पद पर हुआ है।
एमपीपीएससी के तहत राज्य वन सेवा परीक्षा में वे चयनित हुई हैं। अपनी मेहनत और परिवार के सहयोग से उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई है। एकता ने बताया कि अपने नाना-नानी के यहां रहकर उन्होंने सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पूरी की, इसके बाद उच्च शिक्षा हेतु होलकर महाविद्यालय इंदौर में दाखिला लिया।
एकता ने बताया कि उनके नाना-नानी के साथ माता-पिता, भाई एवं मामा-मामी ने उन्हें इस कामयाबी के लिए प्रेरित किया, जिससे आज वे एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकी हैं। एकता ने बताया कि बचपन से ही वे पढ़ाई के प्रति गंभीर रहीं, अपने लक्ष्य को लेकर लगातार मेहनत की, कठिन परीक्षा को लेकर नियमित अभ्यास जारी रखा, जिससे उनका चयन मप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा में हुआ।