इटारसी। नर्मदापुरम जिले से सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी मध्यप्रदेश (Sub Junior National Hockey Madhya Pradesh) की टीम में एकता जखोदिया का चयन हुआ है। एकता का चयन पिछले दिनों इटारसी में हुई ट्रॉयल के माध्यम से किया गया है।
हॉकी नर्मदापुरम के सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया कि इटारसी में 8-9 अप्रैल को सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी मध्यप्रदेश की टीम के लिए चयन प्रक्रिया हुई थी, उसमें प्रदर्शन के आधार पर नर्मदापुरम की खिलाड़ी एकता पिता जगदीश जखोदिया का चयन किया गया है। एकता मध्यप्रदेश की महिला हॉकी टीम के साथ झारखंड रवाना हो गई हैं।
एकता के मध्यप्रदेश की टीम में महिला सब जूनियन नेशनल के लिए चयन होने पर जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रशंात जैन, अतुल सेठा, रोहित फौजदार, जयसिंह भदौरिया, पवन सिंह, महेन्द्र पचलानिया, जयश्री रैकवार, पूनम रैकवार, इटारसी से डीएचए के मार्गदर्शक एससी लाल, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, जयराज सिंह भानू, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंघ सैनी, सचिव कन्हैया गुरयानी, अरुण रावर्ट, साजिद मलिक, आरिफ खान, मो.जाफिर सिद्दीकी, अजय अल्वर्ट, रीतेश श्रीवास, मयंक जेम्स, डॉ. ताबिश अरोरा, हिमांशु बाबू अग्रवाल सहित अनेक खिलाडिय़ों ने एकता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।