रानीपुर में पासी निर्वाचित, मलोथर में लक्ष्मीबाई सर्वसम्मति से उपसरपंच बनी

रानीपुर में पासी निर्वाचित, मलोथर में लक्ष्मीबाई सर्वसम्मति से उपसरपंच बनी

इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला (Tribal Development Block Kesla) की ग्राम पंचायतों (Gram Panchayats) में आज उपसरपंच पद के लिए चुनाव (Election) कराये गये। ग्राम पंचायत मलोथर (Gram Panchayat Malothar) में आज सर्वसम्मति से चुनाव हुए तो ग्राम पंचायत रानीपुर (Gram Panchayat Ranipur) में उपसरपंच पद के लिए चुनाव कराये गये हैं।
आज ग्राम पंचायत रानीपुर में हुए चुनाव में भाजपा समर्थक (BJP Supporter) रविशंकर पासी को उपसरपंच चुना गया। चुनाव अधिकारी सुखराम जनोरिया ने चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करायी। उपसरपंच पद के लिए प्रेम मिश्रा और रविशंकर पासी के मध्य मुकाबला था। रविशंकर पासी को 20 में से 13 पंचों ने वोट दिये। श्री पासी उपसरपंच चुने गये।

Malothar
इसी तरह से आज ग्राम पंचायत मलोथर में उप सरपंच पद के लिए सर्वसम्मति से श्रीमती लक्ष्मीबाई साध पति जीवनलाल साध का चयन किया गया। पीठासीन अधिकारी अनिल मालवीय, पूर्व उपसरपंच कैलाश पटेल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा नर्मदापुरम विवेक साध, कमल साध, पुरुषोत्तम लौवंशी, कैलाश साहू, दयाराम साध, राकेश साध, जीवनलाल साध, नरेन्द्र साध, संतोष धुर्वे सरपंच पति, ग्राम कोटवार अनिल मेहरा आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति में चयन किया गया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!