---Advertisement---

निर्वाचन प्रेक्षकों ने किया रेलवे स्टेशन इटारसी का निरीक्षण

By
On:
Follow Us
  • – स्टेशन पर स्कैनिंग मशीन और चेक पॉइंट बनाने के दिए निर्देश

इटारसी । विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र नर्मदापुरम (Narmadapuram) एवं विधानसभा क्षेत्र सिवनी मालवा (Seoni Malwa) का निर्वाचन आयोग (Election Commission) के प्रेक्षक उदय नारायण दास (Observer Uday Narayan Das) एवं शिवहरी मीना (Shivhari Meena) ने इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) क्षेत्र का निरीक्षण किया और यहां स्कैनिंग मशीन (Scanning Machine) और चेक पाइंट (Check Point) बनाने के निर्देश दिये। प्रेक्षकों ने विधानसभा क्षेत्र सिवनीमालवा अंतर्गत ब्लॉक केसला के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

प्रेक्षकों ने विधानसभा क्षेत्र नर्मदापुरम अंतर्गत इटारसी के भी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने रेलवे स्टेशन इटारसी का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश, जैसे स्कैनिंग मशीन एवं चेक पॉइंट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के आवागमन हेतु पृथक-पृथक एंट्री (Entry) एवं एग्जिट प्वाइंट (Exit Point) बनाएं। साथ ही मतदान केन्द्रों की सफाई एवं अनावश्यक पड़ी सामग्री को तत्काल हटाए जाने की बात भी कही। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी नीता कोरी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेंद्र सिंह चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा, थाना प्रभारी गौरव बुंदेला, जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान, स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!