जनपद पंचायत के 16 वार्डों के लिये 28 पुरुष, 42 महिला प्रत्याशी

जनपद पंचायत के 16 वार्डों के लिये 28 पुरुष, 42 महिला प्रत्याशी

– 63 सरपंच पद के विरुद्ध 218 अभ्यर्थी
– 475 पंच के लिये कोई नामांकन नहीं
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three-tier Panchayat Election) के नामांकन (Nomination) की सोमवार को अंतिम तारीख थी। निर्वाचन अधिकारी अलका इक्का (Election Officer Alka Ikka) से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत के 16 वार्डों के लिए कुल 70 नामांकन दाखिल किए गए हैं। जिसमें 28 पुरुष एवं 42 महिला शामिल है। एक अभ्यर्थी द्वारा एक ही पद के लिए दो फार्म (Farm) जमा कराए गए हैं। उधर 63 ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) में सरपंच पद के विरुद्ध 218 फार्म प्राप्त हुए हैं। जिसमें 110 पुरुष तथा 108 महिला अभ्यर्थी शामिल है। निर्वाचन से जुड़े अनुराग तिवारी ने बताया 63 ग्राम पंचायतों (Janpad Panchayat) में 991 पंच का निर्वाचन होना है लेकिन अंतिम तारीख तक केवल 516 महिला एवं पुरुषों ने पंच पद के लिए नामांकन दाखिल किए हैं। इस प्रकार 475 पंच के लिए किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है। अभ्यर्थियों की वास्तविक संख्या स्कूटनी (Scootny) एवं नाम वापसी की अंतिम तारीख के बाद ही सामने आएगी, कि कितने प्रत्याशी वास्तव में चुनाव लडऩे वाले हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!