तीन वार्डों में आमने सामने के मुकाबले के आसार

तीन वार्डों में आमने सामने के मुकाबले के आसार

– 15 वार्डों के लिये 69 प्रत्याशियों ने भरे फार्म
– गौतम वार्ड में सबसे ज्यादा 9 प्रत्याशी
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने का शनिवार को अंतिम दिन था। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 15 वार्डों के लिए 69 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जिसमें भाजपा, कांग्रेस, आप एवं स्वतंत्र उम्मीदवार शामिल हैं। हालांकि उम्मीदवार की सही स्थिति 22 तारीख को मालूम होगी जब फार्म उठाने का समय निकल जाएगा।
निर्वाचन अधिकारी अखिल राठौर एवं तहसीलदार अलका एक्का ने प्रत्याशियों से नामांकन पत्र प्राप्त किए। नगर में तीन वार्ड ऐसे हैं जिनमें भाजपा, कांग्रेस के प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किए हैं। नगर के रघुवंशीपुरा वार्ड, जवाहर वार्ड एवं रामगंज वार्ड में आमने सामने का मुकाबला होगा। रघुवंशीपुरा वार्ड में जहां ज्योति नितिन चौरसिया कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। वहीं भाजपा ने अनिता अनिल गैहरैया को प्रत्याशी बनाया है। इसी प्रकार जवाहर वार्ड से भाजपा ने पूर्व पार्षद अमृता राकेश चौरसिया को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस की ओर से सुनीता शरद सराठे मुकाबले में रहेगी। नगर के वार्ड नंबर 9 रामगंज वार्ड में निवृतमान पार्षद की पत्नी लता यशवंत पटेल को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद शशि संतोष मालवीय चुनाव मैदान में है।

शनिवार को इन्होंने जमा किए नामांकन

शनिवार को नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि में नगर परिषद पार्षद पद के 34 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा किए हैं शनिवार को 15 वार्डों में जिन उम्मीदवारों ने भाजपा कांग्रेस निर्दलीय एवं आम आदमी पार्टी के लिए नामांकन जमा किए हैं उनमें वार्ड 1 सुभाष वार्ड से हेमलता गणेश अहिरवार, वार्ड 2 अंबेडकर वार्ड से ममता तिवारी, सविता रघुवंशी, दीप्ति कहार, तोरू मंडल, वार्ड 4 जवाहर वार्ड से अमृता राकेश चौरसिया , वार्ड 6 किलापुरा वार्ड से शबाना बी, अमीना बी, शायरा बी, वार्ड 7 राजेंद्र वार्ड से मिश्रीलाल साहू, रशीद शाह, माया बाई, वार्ड 8 मातापुरा वार्ड से डालचंद साहू, शरद कुमार योगी, शंकर लाल प्रजापति, वार्ड 10 सरदार वार्ड से अतीत सिंह, अमर प्रधान, शैलेंद्र धुर्वे, वार्ड 11 शास्त्री वार्ड से लक्की किशनानी, वार्ड 12 तिलक वार्ड से मनीषा साहू, सविता सराठे, वार्ड 13 इंदिरा वार्ड से माला बाई, संजय कुमार मेहरा, देवेंद्र कुमार जावरे, वार्ड 14 रामप्रसाद वार्ड से पवन सिंह चौहान, त्रिलोक चंद साहू, आशीष मालवीय, आनंद कुमार, वार्ड 15 गौतम वार्ड से पुलकित साहू, दीपक साहू, कविता साहू, दिगंबर नेवे, सनी डोंगरे, अशोक तिवारी ने शनिवार को नामांकन जमा किए हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!