आदर्श आचार संहिता लागू, तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

आदर्श आचार संहिता लागू, तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

सोहागपुर और केसला में 25 जून, पिपरिया, सिवनीमालवा में 1 जुलाई, बनखेड़ी, माखननगर एवं नर्मदापुरम में 8 जुलाई मतदान होगा। जिले की ग्राम पंचायतों में कुल 6 लाख 36 हजार 659 मतदाता हैं, जिनमें से 3 लाख 35 हजार 154 पुरुष मतदाता, 3 लाख 01 हजार 495 महिला मतदाता तथा 10 अन्य मतदाता

नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Collector and District Election Officer Neeraj Kumar Singh) ने आज कलेक्टर कार्यालय (Collector’s Office) सभाकक्ष (meeting room) में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के संबंध में प्रेस वार्ता (press conference) की। उन्होंने बताया कि जिले में निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर चुनाव संपन्न कराया जायेगा। निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने संबंधी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता (Model Code of Conduct) जारी की गई है जो निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावशील हो गई है। जिला पंचायत सीईओ (District Panchayat CEO) मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर (Additional Collector) मनोज सिंह ठाकुर तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (Print and Electronic Media,) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आदर्श आचरण संहिता निर्वाचन परिणाम घोषित होने 15 जुलाई 2022 तक प्रभावी रहेगी। आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों, शासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होंगे। पंचायत निर्वाचन गैर दलीय आधार पर संपादित हो रहे हैं, परंतु आचार संहिता के प्रावधान राजनीतिक दलों पर समान रूप से लागू होंगे।

सभा, रैली, जुलूस के लिए अनुमति

निर्वाचन के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को प्रचार-प्रसार के लिए सभा/रैली/जुलूस इत्यादि आयोजन के पूर्व सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व की कालावधि के दौरान सार्वजनिक सभा/जुलूस/रैली इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य के 15, जनपद पंचायत सदस्य के 129, सरपंच के 428, पंच के 7022 पद निर्वाचन कराया जाएगा। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा। पहले चरण में सोहागपुर (Sohagpur), केसला विकासखंड (Kesla Block) में 25 जून 2022, दूसरे चरण पिपरिया (Pipariya) और सिवनीमालवा (Seonimalwa)में 1 जुलाई 2022 तथा तीसरे चरण में बनखेड़ी (Bankhedi), माखननगर (Makhannagar ) तथा नर्मदापुरम विकासखंड (Narmadapuram Block)8 जुलाई में चुनाव कराया जायेगा।

30 मई से नाम निर्देशन प्राप्त होंगे

पहले, दूसरे एवं तीसरे चरण के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्त करना 30 मई 2022 से प्रारंभ होगा। नाम निर्देशन पत्र सुबह 10.30 से 3 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जून, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 7 जून, अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि एवं निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 10 जून, मतदान (यदि आवश्यक हो) पहले चरण का 25, जून 2022, दूसरे चरण का 01 जुलाई 2022 तथा तीसरे चरण के लिए 08 जुलाई 2022 को किया जायेगा।

इतने मतदाता हैं जिले में

जिले की ग्राम पंचायतों में कुल 6 लाख 36 हजार 659 मतदाता है, जिनमें से 3 लाख 35 हजार 154 पुरुष मतदाता, 3 लाख 1 हजार 495 महिला मतदाता तथा 10 अन्य मतदाता है। जिले में कुल 1260 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इनमें से 35 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या 750 से अधिक है। निर्वाचन प्रक्रिया में लगभग 5600 मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। 750 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पर एक अतिरिक्त मतदान अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

आठ घंटे होगा मतदान का समय

पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से संपन्न होगा। समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। स्ट्रांग रूम (Strong Room), मतदान केंद्रों एवं मतदान स्थलों पर आवश्यक मतगणना स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया निर्वघ्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए सुरक्षा के तमाम प्रबंध सुनिश्चित जायेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांति पूर्ण तरीके से कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त पुलिस (Police) व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!