पमरे संस्थान 12 बंगला में नई प्रबंध समिति के चुनाव कल

पमरे संस्थान 12 बंगला में नई प्रबंध समिति के चुनाव कल

इटारसी। रेलवे इंस्टीट्यूट 12 बंगला के चुनाव कल होंगे। चुनावों के माध्यम से नई प्रबंध समिति चुनी जाएगी। चुनावों में कुल 1226 वोटर सचिव, कोषाध्यक्ष और सदस्य पद के लिए मतदान करेंगे। इनमें रनिंग लोको विभाग से 505, इंजीनियरिंग शाखा से 253, सीएंडडब्ल्यू से 128, इलेक्ट्रिकल से 110, आपरेटिंग से 103, कमर्शियल से 101, एसएंडटी से 014, डीजल से 003, कार्मिक से 003 और एसएंडटी से 14 मतदाता प्रबंध समिति चुनेंगे।

इनके भाग्य का होगा फैसला

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ से – आरके श्रीवास्तव लोको पायलट सचिव पद प्रत्याशी, दीपक वर्मा लोको पायलट कोषाध्यक्ष, अर्जुन उटवार की-मैन सदस्य, सौरभ गुप्ता टेक्नीशियन ईटीएल सदस्य, नितिन कनौजिया टेक्नीशियन सीएंडडब्लयू सदस्य, देवेन्द्र सिंह पटेल गार्ड सदस्य, देवांग वर्मा सहायक लोको पायलट सदस्य, कुलदीप दुबे सहायक लोको पायलट सदस्य, विकास कश्यप एसीटीआई सदस्य।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन, एससी, एसटी, ओबीसी प्रत्याशी – वकील सिंह लोको पायलट सचिव, विनोद गोरे गार्ड कोषाध्यक्ष, लेखराम मीणा सहायक लोको पायलट, प्रदीप प्रजापति लिपिक इंजीनियरिंग, सचिन यादव सहायक लोको पायलट, शेख जावेद एमसीएम सीएंडडब्लयू, तोशिव खान टेक्नीशियन सीएंडडब्लयू, एमआर सूर्यवंशी लोको पायलट और दीपक कुमार लोको पायलट, ये सभी सदस्य प्रत्याशी हैं।
पीएमआरकेपी प्रत्याशी – योगेन्द्र शर्मा टेक्नीशियन सीएंडडब्लयू सचिव, पुष्पेन्द्र चौहान सहायक लोको पायलट कोषाध्यक्ष, गिरधारी लाल चाबीदार पीबे, जितेन्द्र कुशवाहा सहायक टीआरडी, भीम यादव सहायक सीएण्डडब्लयू, उर्मिला देवी सहायक आईओडब्ल्यू, राजकुमार मालवीय ट्रेकमैन पीब, मनीष मेहरा ईएसएम एसएंडटी, और खेमेन्द्र ंिसंह भदौरिया लोको पायलट, ये सभी सदस्य प्रत्याशी हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!