पूर्ण व सही मतदान ही बनायेगा आपकी पसंद की ग्राम सरकार

पूर्ण व सही मतदान ही बनायेगा आपकी पसंद की ग्राम सरकार

कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
इटारसी। चुनाव चिन्ह (Election Symbol) पर मुहर लगाकर किसी प्रत्याशी का विजेता बनाने के लिये जरूरी है कि मुहर मतपत्र (Ballot Paper) में सही स्थान पर लगी हो। स्थानीय चुनावों में प्रत्याशी आमतौर पर ग्राम में उपस्थित प्रत्येक मतदाता को मान मनुहार करके मतदान केंद्र तक तो ले आते हैं लेकिन वह सही तरीके से मतदान कर पाया कि नहीं इस पर विचार कम ही करते हैं। सौ प्रतिशत के साथ सटीक मतदान को सुनिश्चित करने विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर (Science Teacher Rajesh Parashar) ने प्रिटिंग प्रेस (Printing Press) के इच्छुक प्रोपराईटर (Proprietor) के लिये एक प्रशिक्षण का आयोजन किया। इसमें उन्होंने उनके प्रतिष्ठान में चुनाव प्रचार सामग्री प्रिंट ( Print) करवाने आने वाले प्रत्याशियों को जागरूक करने के लिये प्रशिक्षित किया। इस प्रशिक्षण में राजेश पाराशर ने उन स्थितियों को बताया जिनसे कीमती मत निरस्त हो सकता है।
राजेश पाराशर ने बताया कि वे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (District Election Officer and Collector Neeraj Kumar Singh) एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam) के मार्गदर्शन में अनेक विधाओं से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। राजेश पाराशर ने बताया कि सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी न समझकर अन्य को भी मतदान के सही तरीके समझाने की पहल करना चाहिये। चूंकि 2009 के बाद चारों पदो के लिये मतपत्र से चुनाव हो रहे हैं अत: मतदान साक्षरता की जरूरत और अधिक हो जाती है।

इन परिस्थितियों में मत निरस्त हो सकता है

– किसी एक पद के लिये मुहर अगर एक से अधिक प्रत्याशियों के लिये लगाई गई हो।
– मुहर अगर दो प्रत्याशियों के बीच में बनी ठीक जालीदार विभाजक पर लगी हो ।
– अगर किसी ने पेन से अपना नाम या पहचान मतपत्र पर लिख दी हो।
– किसी ने प्रत्याशी के कॉलम में न लगाकर मतपत्र के उपर या पीछे मुहर लगा दी हो
– अगर किसी भी प्रत्याशी को मुहर न लगाई हो।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!