मढ़ई में जंगल सफारी के लिए होगा इलेक्ट्रिक कार का उपयोग

मढ़ई में जंगल सफारी के लिए होगा इलेक्ट्रिक कार का उपयोग

सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) क्षेत्र के प्राकृतिक पर्यटन केंद्र मंडी में अब जंगल सफारी के लिए जिप्सी के स्थान पर इलेक्ट्रिक कार का उपयोग किया जा सकता है। दो दिन पूर्व इलेक्ट्रिक कार का संचालन कर मढ़ई (Madhai) में परीक्षण किया गया है। इस बात की पुष्टि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने की है।

अभी जिप्सी से घूमते हैं पर्यटक 
वर्तमान में पर्यटकों को जंगल सफारी कराने के लिए मढ़ई पर्यटन केंद्र पर जिप्सी का उपयोग किया जा रहा है। बताया जाता है कि प्रदूषण से जंगल को मुक्त करने एवं वन्य प्राणियों के स्वतंत्र विचरण में कोई बाधा उत्पन्न ना हो इससे दृष्टि से इलेक्ट्रिक कार चलाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!