बिजली का खंभा गिरा, पिता-पुत्र बाल-बाल बचे
केसला। आज ग्राम केसला बाजार मोहल्ला में हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) के पास ग्रामीणों द्वारा सुबह 9:30 बजे के लगभग विद्युत मंडल विभाग (Electricity department) को सूचना दी गई थी कि बिजली का खंभे का तार टूट चुका, लाइट बंद कराई गई। ठीक करने आए कर्मचारी द्वारा जैसे बिजली का तार काटा वैसे ही खंबा नीचे गिर गया। इस दौरान वहां से दुपहिया वाहन से गुजर रहे एक पिता और पुत्र दोनों ही बाल-बाल बचे। इस खंभे की सूचना ग्रामीणों द्वारा मौखिक रूप से कई बार दे दी गई थी। सुबह 9:30 बजे के लगभग इस घटना को लेकर लोगों में चिंता बनी हुई थी। 10:45 बजे के लगभग खंबा नीचे गिर गया। ग्रामीण बताते हैं कि न तो विभाग ने बेरीगेटिंग की और ना अन्य सावधानी बरती।
सुबह जतायी थी चिंता
केसला के इस क्षेत्र के लोगों ने एनएच 69 हाईवे नागपुर- इटारसी रोड पर ग्राम केसला में बाजार मोहल्ले में बिजली के खंभे को लेकर सुबह ही चिंता जतायी थी और विभाग को सूचित किया था कि यह खंभा रात में या दिन में कभी भी गिर सकता है, जो काफी तिरछा हो गया था। लेकिन अब तक मिले आश्वासन के बाद आज कर्मचारी ने सुधार की कोशिश की और खंभा नीचे आ गिरा। सौभाग्य से वहां से गुजर रहे पिता-पुत्र बच गये। उन्होंने दुर्घटना टलने पर हनुमान जी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाया।