इटारसी। केसला ब्लॉक के केसला थाना अंतर्गत ट्रक की टक्कर से बिजली का तार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना 21 मई है, 22 मई को केसला थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 मई की रात करीब 7:30 बजे ग्राम कोहदा में पप्पू उर्फ महेश साहू के घर के सामने ट्रक चालक विजय कुमार बिल्लौरे पिता शिवनारायण 34 वर्ष ने लापरवाही से ट्रक क्रमांक एमपी 05 जीबी 5785 से टक्कर मार दी जिससे बिजली का तार गिरा और वहां मौजूद अजीत ठाकुर की मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।