बिजली कंपनी ने बदले लैंड लाइन नंबर, अब इन नंबरों पर करें शिकायत

बिजली कंपनी ने बदले लैंड लाइन नंबर, अब इन नंबरों पर करें शिकायत

इटारसी। बिजली कंपनी (Electricity Company) ने विद्युत संबंधी समस्याओं के निदान हेतु उपयोग किये जाने वाले दोनों लैंड लाइन टेलीफोन नंबर (Land Line Telephone No.) बदल दिये हैं। कंपनी के एई टाउन अखिलेश कनोजे (AE Town Akhilesh Kanoje) ने बताया कि बीएसएनएल कंपनी (BSNL Company) के लैंड लाइन में कई प्रकार की समस्याएं आ रही हैं, शिकायत हेतु लैंड लाइन नंबर का संचालन बंद हो जाता है या सही तरीके से नहीं हो पाता है, इसलिए उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए नंबर बदले गये हैं।

इटारसी विद्युत विभाग (Itarsi Electricity Department) ने दोनों लैंड लाइन नंबर 235086 एवं 230431 का संचालन बंद किया है। इनके स्थान पर अब नवीन विद्युत शिकायत हेतु मोबाइल नंबर 7489771143 प्रदान किया जा रहा है ताकि शिकायत करने में उपभोक्ताओं को दिक्कत न हो। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि पूर्व से संचालित टेलीफोन का उपयोग बंद कर देें एवं यह नवीन नंबर 7489771143 को सुरक्षित कर लीजिए ताकि शिकायत का निराकरण समय पर किया जा सके।

श्री कनोजे ने कहा कि किसी भी प्रकार की अति आवश्यक सूचना अथवा कार्य जैसे एमपीईबी के ट्रांसफार्मर/लाईन पर आग लगना, तार टूटना, करंट, डीपी से पूरा क्षेत्र बंद संबंधित शिकायत एवं आकस्मिक सूचना हेतु अब हमारे नवीन मोबाइल नंबर 7489771143 पर कॉल कर जानकारी प्रदान कर सकते हैं ताकी समस्या का निराकरण किया जा सके। उपभोक्ता घर की लाइट हेतु हमारे टोलफ्री नंबर 1912 ही का प्रयोग करें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: