बिजली कनेक्शन जुड़ा, लेकिन संतुष्ट नहीं हैं तवा के वाशिंदे

बिजली कनेक्शन जुड़ा, लेकिन संतुष्ट नहीं हैं तवा के वाशिंदे

इटारसी। तवानगर (tawanagar) में प्रशासन ने पेयजल का बिजली कनेक्शन जुड़वा दिया है। कल यहां के निवासी जिला स्तरीय जनसुनवाई में गये थे। आज प्रशासन ने विद्युत कनेक्शन (Connection) जुड़वा दिया है। पंच भूपेश साहू (Panch Bhupesh Sahu) का कहना है कि बिजली का कनेक्शन तो जोड़ दिया है। उनको ऐसा पता लगा है कि जिला प्रशासन ने एक लाख रुपए जमा किये हैं। श्री साहू का सवाल है कि आखिर 13 लाख रुपए में से शेष राशि कौन जमा करेगा?आज यहां के लोगों ने मुख्य जगहों पर मंत्रियों, नेताओं, चुनाव और तवा महोत्सव के बहिष्कार के बैनर (Banner) लगाये हैं। श्री साहू का कहना है कि जब तक सारी चीजें स्पष्ट नहीं हो जातीं, उनका पोस्टर आंदोलन (Poster Movement) जारी रहेगा। उनका कहना है कि इसी माह तवानगर में प्रशासन को तवा महोत्सव का आयोजन करना है। ऐसे में यहां के लोगों की नाराजी को देखते हुए आयोजन में बाधा न आये, इसलिए कनेक्शन जोड़ा गया है। एक माह बाद पुन: कनेक्शन काट दिया जाएगा तो हम कहां जाएंगे? जब तक कोई अधिकारी आकर यह स्पष्ट नहीं करता है कि अब बिजली कनेक्शन नहीं कटेगा, हम अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!