बिजली विभाग के बड़े बकायदारों का काटा जा रहा है विद्युत कनेक्शन

बिजली विभाग के बड़े बकायदारों का काटा जा रहा है विद्युत कनेक्शन

इटारसी। बिजली कंपनी की टीम विभाग के बड़े बकायादारों पर कार्रवाई कर रही है। पहले दिन वितरण केंद्र इटारसी के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्र में 5 टीमें पहुंची जहां 10,000 रुपए से अधिक बिजली बिल बकायादार के 35 कनेक्शन काटे गए। विद्युत विभाग के प्रबंधक शहर अखिलेश कनोजे ने बताया कि प्रत्येक दिन अलग-अलग टीम अलग-अलग क्षेत्र में बड़े बकायदारों कि यहां पहुंच रही है।

आज संयुक्त अभियान के तहत इटारसी वितरण केंद्र के बड़े बकायदाओं के कनेक्शन वसूली एवं बड़े बकायदाओं पर कार्रवाई करने विभाग की 5 टीमें पहुंची थीं। उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई जिन पर 300000 की बकाया राशि वसूल की गई है। उन्हें समझाइश दी गई कि अगर बिना बिजली बिल का भुगतान किये दोबारा विद्युत कनेक्शन जुड़े मिले तो विद्युत अधिनियम की धारा 138 एवं 135 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

आज के वसूली अभियान में 24 उपभोक्ताओं द्वारा कनेक्शन काटे जाने के दर से 1.8 लख रुपए का भुगतान किया वही 10 उपभोक्ताओं जिनकी लाइन पूर्व से कटी थी, उन्हें स्थाई विच्छेदन के नोटिस दिया जा चुके हैं। ऐसे बकायदारों के विद्युत कनेक्शन स्थाई रूप से विच्छेदित कर दिए जाएंगे। श्री कनोजे ने बताया कि यह अभियान आगामी 30 अगस्त तक चलेगा, जिसमें बकायदारों की लाइन विच्छेदन की कार्यवाही की जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: