नागपुर कलॉ की गरीब महिला का बिजली कनेक्शन काटा

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi
  • महिला के बेटे ने जेई पर लगाया पर्सनल विवाद के चलते प्रताडऩा का आरोप

इटारसी। शहर से सटे ग्राम नागपुरकलॉ निवासी एक महिला ने कलेक्टरको पत्र लिखकर मीटर रीडर की शिकायत की है साथ ही मप्र विद्युत वितरण कंपनी के जेई पर उनसे और उनके बेटे से कथित अभद्रता का आरोप भी लगाया है। महिला मीना मेहरा 52 वर्ष, निवासी आर्डनेंस फैक्ट्री रोड नागपुरकलॉ ने बताया कि उनको सात हजार रुपए से अधिक का बिल थमा दिया है, जो भरने में सक्षम नहीं है, उनको विद्युत कनेक्शन भी काट दिया है। वह मार्च में ढाई हजार रुपए लेकर कंपनी के पथरोटा कार्यालय गये थे, लेकिन उनको वहां से वापस कर दिया।

विगत पंद्रह दिन से उनके घर में लाइट नहीं है। महिला के पुत्र राजा मेहरा ने बताया कि उनका 7200 का विद्युत बिल आया है और अब वह 2500 जमा करने को तैयार हैं परंतु पिछले 20 दिनों से रंजिश के चलते उनकी लाइट काट दी गई है और दफ्तर जाओ तो दुव्र्यवहार किया जाता है। उनका कहना है उन्होंने इस बात की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की है, जिसे वापस लेने के लिए जेई सिद्धार्थ भदौरिया दबाव डाल रहे हैं।

हालांकि जेई सिद्धार्थ सिंह भदोरिया ने दुव्र्यवहार जैसे आरोप को नकारते हुए कहा कि उन पर लगभग 2 वर्षों से विद्युत वितरण कंपनी की राशि बकाया है और उनकी लाइन कटे हुए लगभग 2 महीने हो चुके हैं, वह दोबारा लाइन जोड़कर चोरी से चला रहे थे, पकड़े जाने पर झूठी शिकायत कर रहे हैं। वे बकाया राशि जमा कर दे तो उनका कनेक्शन नियमानुसार तत्काल जोड़ दिया जाएगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!